BIHAR: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

मौत
पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले में युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। एसपी सिटी पूर्वी संदीप कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पटना के PMCH में चल रहा था इलाज
सोरंगपुर निवासी नीरज कुमार(28) को रामकृष्ण नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पटना के सोरंगपुर में 5 सितंबर को हुए आशुतोष हत्याकांड में नीरज कुमार अभियुक्त रहा है। रात लगभग 9:00 बजे नीरज कुमार की तबीयत अचानक खराब होने लगी। पुलिस का कहना है कि खून की उल्टी होने से उसकी तबीयत खराब होने लगी। इस पर रामकृष्ण नगर पुलिस ने उसे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह नीरज कुमार की मौत हो गई।
लीवर डैमेज और कैंसर पेशेंट था युवक
रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने कहा कि नीरज कुमार पूर्व का कैंसर मरीज है। इस बात की जानकारी नहीं थी। अधिक नशे की लत के कारण उसका लीवर भी डैमेज हो चुका था।
ये भी पढ़ें:BIHAR HOCKEY: मदद के हाथ नहीं बढ़े तो टूट गई उम्मीदों की डोर