विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन देशद्रोह की तरह, औरंगजेब विवाद के बीच बोले- सीएम योगी

Yogi Adityanath :

विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन देशद्रोह की तरह : सीएम योगी

Share

Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नेजा मेले पर रोक को लेकर विवाद जारी है। सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने भी इस मुद्दे पर बोला है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी सामने आई है।

यूपी के कुछ जिलों में नेजा मेले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं कुछ जगहों पर प्रतिबंध की मांग की जा रही है। वहीं पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने-अपने दावे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है।

शौर्य की परिणति थी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सीएम ने कहा कि महराज सुहेलदेव के पराक्रम और शौर्य की परिणति थी कि 150 वर्ष तक कोई विदेशी आक्रांता भारत पर हमला करने का दुस्साहस नही कर पाया।

भारत स्वीकार नही कर सकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी आक्रांता का महिमामंडन करने का मतलब देशद्रोह की नींव को पुख्ता करना है। स्वतंत्र भारत किसी देशद्रोही को स्वीकार नही कर सकता जो भारत के महापुरुषों को अपमानित करता हो उन आक्रांताओं का महिमामंडन करता हो जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदने का काम किया था हमारी आस्था पर प्रहार किया था उसे आज का नया भारत स्वीकार नही कर सकता।

विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया

बहराइच जिले के तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के मुख्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालार्क ऋषि के नाम से बहराइच की पहचान है बहराइच ऐतिहासिक भूमि है जहां विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया था। महाराजा सुहेलदेव ने बहराइच को विजय भूमि के रूप में बदल दिया था। बहराइच साधना की पवित्र धरती है लेकिन पिछली सरकार ने सिर्फ घोषणा की, किया कुछ नहीं।

भू माफिया के खिलाफ करवाई की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले गरीबो की आवाज दबाई जाती थी। हमने अफसरों की जवाबदेही तय की हमने राजस्व संहिता तैयार की। एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया। पहले भू माफिया बहराइच में हावी रहते थे। भू माफिया के खिलाफ करवाई की।

न्याय दिलाने का काम किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों ने 33 लाख मामलों का निस्तारण करके गरीब को न्याय दिलाने का काम किया है। सरकार की कार्यवाही का परिणाम है कि एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के माध्यम से 64 हजार एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का काम भी किया गया।
यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें