Xiaomi 13 Pro: कंपनी ने इस फोन को किया धाकड़ फीचर्स से लोड, कीमत एकदम मजेदार!

Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro: शाओमी कंपनी ने टेक दिग्गज एप्पल और सैमसंग को टक्कर देने के लिए अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) को बाजार में उतार दिया है। शाओमी 13 प्रो में 6.73 इंच की स्क्रीन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 सीपीयू का शानदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह धाकड़ स्मार्टफोन ट्रिपल-लेंस कैमरा और लाइटनिंग-फास्ट चार्जिंग जैसी कई हाई-एंड फीचर्स से लैस है।
शाओमी 13 का बेस प्राइस 999 यूरो (करीब 87,585 रुपये) है, जबकि शाओमी 13 प्रो का बेस प्राइस 1,299 यूरो (करीब 1,13,887 रुपये) है। शाओमी 13 लाइट की कीमत EUR 499 (लगभग 43,748 रुपये) है जो बाकी दोनों फोन के मुताबिक काफी सस्ता है। Xiaomi 13 Pro, शाओमी की वेबसाइट और ऑनलाइन रिटेल कंपनी एमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि 28 फरवरी को शाओमी 13 प्रो की भारतीय कीमत के साथ बाकी कई सारी जानकारी सामने आएंगी।
शाओमी 13 प्रो 5जी में स्लीक, हाई-एंड डिज़ाइन मिलता है। इसका मेटल फ्रेम और ग्लास सैंडविच कंस्ट्रक्शन हर नजरिए से फोन को शानदार बनाता है। फोन के फ्रंट में पंच होल डिजाइन है और साइड या टॉप बेजल्स नहीं हैं। इसे दो नए शेड्स सिरेमिक ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जा रहा है।
शाओमी 13 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
डिस्पले की बात करें तो शाओमी 13 प्रो में 6.78-इंच 2K फ्लेक्सिबल E6 AMOLED LTPO स्क्रीन है जो HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट करता है। वहीं इस फोन में 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1900 निट्स की पीक ब्राईटनैस, और HDR10+ और डॉल्बी विजन मिलता है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.9 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX989 1-इंच सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और Leica का फ्लोटिंग लेंस एलिमेंट, और f/2.2 अपर्चर और मैक्रो मोड के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए शाओमी 13 प्रो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 4,820mAh की तगड़ी बैटरी है जिसे फास्ट चार्जिंग (120W) या वायरलेस चार्जिंग (50W) के जरिए चार्ज किया जा सकता है। शाओमी 13 प्रो 5जी, 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें वाई-फाई 7, NFC, ब्लूटूथ 5.3, डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस के साथ कई फीचर्स लोड किए हैं।
यह भी पढ़ें: मार्केट में आई Tata Nexon Red Dark Edition, जानें कीमत और शानदार फीचर्स