एक ही प्रोडक्ट में मिलेगा नेकबैंड और Earbuds का मजा! आप बस कीमत पर दीजिए ध्यान

Noise Pure Pods launched in india
अब तक मार्केट से आप सभी ने या तो नेकबेंड(Noise Pure Pods launched) की खरीदी की होगी या फिर अपने लिए एयरपोड्स खरीदे होंगे। लेकिन अगर आपको दोनो ही प्रोडक्ट्स एक ही साथ खरीदी करने का मौका मिले तो शायद आप भी उसे खरीदी करने से अपने आप को रोक पाएंगे। जी हां इयर ब्रांड कंपनी नॉयज ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए बाजार में एक शानदार प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। जिसकी जानकारी हम आपको देने आए हैं।
Noise Pure Pods price in hindi
कंपनी के इस प्रोडक्ट को आप सभी Noise Pure Pods के नाम से जान सकते है। वायरलेस प्रोडक्ट के रुप में इसे कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें ग्राहक को इस प्रोडक्ट के साथ दो प्रोडक्ट का लुत्फ मिलने वाला है। कैसे? बता दें इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर ग्राहक इसे नेकबैंड भी बना सकता है। वहीं बात करें कीमत की तो कीमत भी काफी कम होने वाली है। मात्र 2,999 रुपये की कीमत में इस शानदार प्रोडक्ट की खरीदी ग्राहक कर सकते है।
कैसे करें खरीदी
फिलहाल इस बड्स को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन इसे ग्राहक इसे अभी खरीदी नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सेल के लिए इस प्रोडक्ट को कंपनी 19 दिसंबर को उपलब्ध करवाने वाली है। जिसके कारण आप फिलहाल इस प्रोडक्ट की प्री बुकिंग ही कर सकते हैं। वहीं प्री-बुकिंग कीमत की बात की जाए तो ग्राहक 499 रुपये की कीमत के साथ इसकी बुकिंग कर पाएंगे। इस प्री-बुकिंग पर ग्राहक को नॉइज स्मार्टवॉच 5 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। बता दें कि इच्छुक ग्राहक इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदी कर सकते हैं।
Noise Pure Pods Specifications in India
- इस प्रोडक्ट को टू-इन 1 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कंपनी ने बड्स के साथ डिटैचेबल बैंड भी दिया है। जिस से एक ही प्रोडक्ट को दो प्रोडक्ट्स में कंवर्ट किया जा सकता है।
- 16mm का डायनैमिक ड्राइवर कंपनी ग्राहक को ऑफर कर रही है।
- टच कंट्रोल स्पोर्ट पेश किया गया है।
- IPX5 रेटिंग से लैस, इसे स्प्लैश प्रूफ बनाता है।
- ENC क्वॉड माइक अरेंजमेंट फीचर पेश किया गया है।
- कनेक्टिवीटी के लिहाज से बड्स में 5.3 ब्लूटूथ पेश किया गया है।
- पावरफुल बैटरी पैक के साथ इसे मार्केट में लॉन्च किया गया है।
- कंपनी ने बैटरी पैक को लेकर दावा किया है कि सिंगल चार्ज में ग्राहक इसे 80 घंटे तक इस्तेमाल कर सकता है।
- इसमें पेश की गई इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी की मदद से आप मात्र 10 मिनट तक चार्ज कर के 180 मिनट तक का प्लेबैक टाइम पा सकते हैं।
यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/design-wedding-card-at-home-with-easy-steps-in-hindi/
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar