मार्केट में आई Tata Nexon Red Dark Edition, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Credits: Google
Tata Nexon Red Dark Edition: Tata Motors ने देश में Nexon, Harrier और Safari SUVs के रेड डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। आपको बात दें कि नया नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन 12.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार, नया रेड एडिशन नेक्सॉन लाइन-अप के मौजूदा डार्क एडिशन पर बेस्ड है।
Tata Nexon Red Dark Edition दो वैरिएंट- पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 12.35 लाख रुपये और 13.70 लाख रुपये है। नया मॉडल फ्रंट ग्रिल और ब्रेक कैलीपर्स पर रेड एक्सेंट के साथ ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर में फिनिश किया गया है। ग्राहक के लिए ये चारकोल ब्लैक पेंट स्कीम में पेंट किए गए 16 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है।
जानें Tata Nexon Red Dark Edition के कलर ऑप्शन और फीचर्स
नेक्सन रेड डार्क एडिशन केबिन ग्रैब हैंडल, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और लैदरेट सीटों पर कार्नेलियन रेड कलर के साथ काले रंग में फिनिश किया गया है। सुविधाओं की बात करें तो, बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हवादार सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है।
नया नेक्सन रेड डार्क एडिशन दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल शामिल हैं। 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल 120PS और 170Nm के टार्क के लिए अच्छा है। वहीं, टर्बो डीजल 110PS और 260Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। ये 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ हो सकता है।