Warivo ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए बैटरी और डिजाइन
Warivo ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक में ये स्कूटर आपको काफी पसंद आने वाला है इसके फीचर भी काफी अच्छे है. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत महज 79,999 रुपये है और इसके फीचर आपको काफी खुश कर देगे. वरीवो सीआरएक्स को 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. poppy red, winter white, lukes grey
लुक और डिजाइन
वरीवो सीआरएक्स के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में अच्छा है. स्लीक डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मजबूत प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि किसी भी रोड कंडिशन में स्कूटर की सेहत का खास खयाल रखती है. बाद बाकी इसमें LED DRL, Projector Headlamps, LED Taillamps and Turn Indicators, Comfortable and Wide Seat, Strong Shockers, Combi Braking System के साथ कई बाहरी खूबियां हैं.
बैटरी
इसे काफी दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है वरीवो सीआरएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3 kwh की बैटरी लगी है, जो कि फुल चार्ज में ईको मोड में 85-90 किलोमीटर तक की और पावर मोड में 70-75 किलोमीटर तक की ट्रू रेंज देने में सक्षम है.
ये भी पढे़ं- Bike in rain: बारिश की वजह से चलते-चलते रूक गई Bike, तो करें ये काम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप