गृह मंत्री अमित शाह से मिले पहलवान, निष्पक्षता से जांच का किया वादा
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ पहलवानों की लड़ाई अपने चरम पर है। ऐसे में शनिवार की शाम पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने गृह मंत्री से सांसद के गिरफ्तारी की मांग की है। गृह मंत्री ने पहलवानों से मामले की निष्पक्षता से जांच करने का वादा किया है।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदर्शन चल रहा है। यह प्रदर्शन पहलवानों साक्षी, विनेश और बजरंग की अगुवाई में जंतर-मंतर पर चलाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनो पक्षों ने शनिवार की रात करीब 11 बजे गृह मंत्री से मुलाकात की। जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है तब अमित शाह ने पहलवानों से मुलाकात की है। अमित शाह से उनकी मुलाकात लगभग ड़ेढ घंटो तक चली। बातचीत के बाद गृह मंत्री ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि वे बिना किसी भेदभाव के मामले की जांच करेंगे।
दरअसल, पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था। गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने पहलवानों से सवाल किया कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?
बजरंग पूनिया ने किया ऐलान
इसके बाद रविवार को बजरंग पूनिया सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे और ऐलान किया कि आज कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी। इस बारे में तीन-चार दिन में फैसला लिया जाएगा। फिर सभी को पंचायत के स्थान और समय के बारे में सूचित कर दिया जाएगा और बाद में फिर इसी पंचायत में अगला फैसला लिया जाएगा।