पंजाब: मोहाली इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर ग्रेनेड अटैक, कार से आए थे दो संदिग्ध
मोहाली (Mohali Blast) जिले में बने पुलिस के काउंटर इंटेलिसेंज ऑफिस में सोमवार शाम ग्रेनेड अटैक हुआ है। अटैक पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय की तीसरी मंजिल पर एक विस्फोट हुआ, जिसमें खिड़कियां टूट गईं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। अटैक के बाद पंजाब में हाई अलर्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो संदिग्ध एक कार में आए थे और खुफिया कार्यालय की इमारत से करीब 80 मीटर की दूरी से आरपीजी लॉन्च किया था।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड को लगभग 80 मीटर की दूरी से दागा गया था।
क्या है मामला
बता दें कि मोहाली के सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस की तीसरी मंजिल पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, जिससे पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए। बताया जा रहा है है कि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) को ग्राउंड से शाम करीब 7:45 बजे दागा गया। हालांकि विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ. ना किसी को चोट आई। सिर्फ बिल्डिंग के खिड़की के शीशे टूटे हैं।
हाल ही में बुड़ैल जेल के पास मिले थे विस्फोटक
गौरतलब है कि विस्फोट के बाद पुलिस इसके पीछे छिपे आरोपियों की धह-पकड़ में जुट गई है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें, सोमवार विस्फोट की घटना से पहले 24 अप्रैल को चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल के पास एक विस्फोटक उपकरण मिले थे। वहीं अब पुलिस दोनों घटनाओं का कनेक्शन भी जोड़ने की कोशिश में है।
सीएम भगवंत मान से सख्त कार्रवाई का आग्रह
वहीं, विस्फोट के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हमारे पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए।