बीजेपी के ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ में शामिल CM योगी, बोले- तालिबान की करतूत ना भूलें

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बीजेपी के ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ में शामिल CM योगी
सीएम @myogiadityanath व प्रदेश अध्यक्ष @swatantrabjp लखनऊ में सामाजिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा-
इतिहास ने अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया बल्कि चंद्रगुप्त मौर्य से हारने वाले सिकंदर को महान बताया।
देश के साथ कितना धोखा हुआ है। इतिहासकार इन सब मुद्दों पर मौन हैं, अगर सच्चाई भारतवासियों के मन में आ जाएगी तो समाज और देश खड़ा हो जाएगा।
लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ की बड़ी बातें…
2014 के पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था, सत्ताधारी दल के हैं तो मिलेगा।
विधायक आपकी जाति का है तो मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा।
आज देश के अंदर 10 करोड़ लोगों को आवास मिल गए हैं।
UP CM ने कहा आज़ादी के बाद पिछली सरकारों के कालखंड में कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ जो कहा जा सके कि भारत के गौरव को आगे बढ़ाता हो। जो लोग विभाजन की बात करते हैं वो एक प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से तालिबानीकरण को समर्थन देने का कार्य करते हैं