World Cup 2023:’मुझे इस टीम पर गर्व है’-फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सभी खिलाड़ी निराश नज़र आए। कैप्टन रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज का दुख उनकी आंखों से झलक गया। उन्होंने कहा हार के बाद भी उन्हें इस भारतीय टीम पर गर्व है।
क्या बोले रोहित शर्मा
मैच के बाद जब रोहित से टीम की हार पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा “नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा। हम आज उतना अच्छा नहीं खेले। हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन यह हमारी किस्मत में नहीं था। हम 20-30 रन और बनाते तो अच्छा होता। केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन हमें खेल से बाहर करने का श्रेय हेड और लाबुशेन को जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि रात में बल्लेबाजी के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था। मैं इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहता। हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। शानदार साझेदारी करने के लिए उन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को श्रेय जाता है।
मैच में क्या रहा
टीम इंडिया 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम का 241 रन का टारगेट था। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: भारत की हार के बाद बोले पीएम मोदी, ‘आपने देश का मान बढ़ाया’