रक्षा मंत्री सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा, Tawang Border पर शस्त्र करेंगे पूजा

आज, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह LAC के पास अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। इस दौरान वे हथियारों को भी पूजेंगे। राजनाथ असम और अरूणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि वे अपने दौरे के दौरान लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) की वास्तविकता को देखेंगे। वह बॉर्डर के कुछ हिस्सों का भी दौरा कर सकते हैं।
पूर्वी लद्दाख में पिछले तीन साल से अधिक समय से भारत-चीन के बीच टकराव चल रहा है, इसलिए रक्षा मंत्री ने चीन सीमा के पास दशहरा माने का निर्णय किया है।
राजनाथ सिंह हर साल दशहरा पर हथियारों की पूजा करते हैं
दशहरा पर पिछले कुछ सालों से राजनाथ सिंह शस्त्र पूजा करते आ रहे हैं। ऐसा उन्होंने देश के गृह मंत्री रहते हुए भी किया था। 2022 में, उन्होंने चमोली जिले के औली में सेना के कैंप पर पहुंचकर हथियारों की पूजा की थी।
LAC पर भारी सेना और हथियार तैनात
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर शांति नहीं होने तक चीन के साथ उसके संबंधों को पुनर्गठित नहीं किया जा सकता। पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव के बाद, भारत ने LAC (लगभग 3,500 किमी) पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों सहित काफी सैनिकों और हथियारों को भेजा।
भारत-चीन का लंबे समय से जारी संघर्ष
पूर्वी लद्दाख में पिछले तीन साल से अधिक समय से भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव कुछ स्थानों पर जारी है. हालांकि, सैन्य और राजनयिक समझौते के बाद, दोनों देशों ने कई इलाकों से अपने सैनिकों को बाहर निकालने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें: बिहार में दुर्गा पंडाल में भगदड़, 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल, गोपालगंज में आठ व्यक्तियों की हालत गंभीर