World Cup 2023 भारत की हार पर भाजपा पर बरसे संजय राउत, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने को बताया बड़ी गलती

World Cup 2023 भारत की हार पर भाजपा पर बरसे संजय राउत, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने को बताया बड़ी गलती
World Cup 2023
विष्व कप 2023(World Cup 2023 ) ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच को लेकर देशवासियों से लेकर दिग्गज हस्तियां काफी उत्साह में नजर आई। जहां एक ओर भारत की जीत कि पूजा पाठ की जा रही थी, तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचना शुरु हुआ। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच से पहले शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर तंज कसा और इस मामले पर चुटकी लेना शुरु कर दिया है।
क्रिकेट पर हो रही सियासत
एक ओर भारत की हार का हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश दिखे और मैदान से जाते वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाए। लेकिन इस पर भी सियासत शुरु करते हुए संजय राउत ने कहा कि वर्ल्ड कप के पीछे भाजपा का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था। संजय राउत ने अपनी बात में आगे कहा कि देखिए वर्ल्ड कप की हार का असर हम सबके दिल पर हुआ है, जबकि हमारी क्रिकेट टीम बहुत ही होनहार हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमने 10 क्रिकेट मैच अच्छी तरीके से खेले हैं और फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए।
वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाता मैच तोह होती जीत- संजय राउत
सांसद संजय राउत ने अपने इस तंज में आगे कहा कि लोगों का एसा कहना है कि अगर यह मैच अहमदाबाद के बजाय वानखेड़े में होता तो हम वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन इस देश का दुर्भाग्य है कि अच्छा खेलने के बावजूद भी हम हार गए।
वानखेड़े स्टेडियम को क्रिकेट का पंढरी’ कहा जाता है
मैच को लेकर भी सियासत थमती हुई दिखाई नहीं दे रही है। सांसद ने बयान में आगे कहा कि मैं क्रिकेट का इतना शौक नहीं रखता, लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े स्थान वानखेड़े स्टेडियम को ‘क्रिकेट का पंढरी’ कहा जाता है, जो क्रिकेट के भक्त हैं उनके लिए वानखेड़े स्टेडियम मुंबई बहुत बड़ी जगह है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम पर जताई आपत्ति
सांसद राउत ने स्टेडियम के नाम को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम बदलकर मोदी स्टेडियम कर दिया और ऐसा इसलिए किया गया क्यूंकि यदि भारत मैच जीत जाती तोह यही कहा जाता कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया है, इसलिए भारत की जीत हुई है।
उन्होने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस मैच को मुबंई से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया पहले सभी क्रिकेट दिल्ली, मुंबई या कोलकाता के ईडन गार्डन में होते थे, लेकिन आज क्रिकेट का राजनीतिकरण हो चुका है।
कपिल देव को ना बुलाना क्रिकेट अपमान
इस मैच को देखने के लिए भाजपा पार्टी के सभी छुटपुट नेता को आमंत्रित किया गया लेकिन कपिल देव को नहीं बुलाया यह क्रिकेट का अपमान है। राउत ने कहा कि कपिल देव जो भारतीय क्रिकेट के एक शिखर पुरुष हैं जिहोनें पहली बार भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। उनको तक भाजपा ने इस सबसे बड़े उत्सव में नहीं बुलाया गया है।
यह भी पढ़े:Mission: Impossible 8 : हॉलीवुड में हड़ताल के कारण 1 वर्ष टली रिलीज डेट
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar