CM नीतीश ने किशनगंज में की सभा, भागलपुर में रोड शो, गिनाए विकास कार्य

CM Nitish in Kishanganj and Bhagalpur
CM Nitish in Kishanganj and Bhagalpur: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं और रोड शो लगातार जारी हैं. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने किटहार के अलावा किशनगंज में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं उन्होंने भागलपुर में एक रोड शो किया.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के टेंगरमारी में एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप लगाया।
बताते चलें दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियों के दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियां मुस्लिम मतदाता को अपने पक्ष में वोट करने के लिए लुभा रही हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने सभा में उपस्थित लोगों को बिहार में किए गए विकास कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया आदि कार्यों को बताते हुए मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान चुनावी जनसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान, जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम सहित गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में निश्चय रथ पर सवार होकर रोड शो किया. मुख्यमंत्री के साथ जदयू प्रत्याशी अजय मंडल, गोपाल मंडल, बुलो मंडल नजर आए. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी चौक चौराहों पर फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया. शहर के हवाई अड्डा मैदान से मुख्यमंत्री का काफिला निकलने के साथ ही एनडीए कार्यकर्ताओं और लोगों की भारी भीड़ मुख्यमंत्री के निश्चय बस के पीछे उमड़ पड़ी.
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने देश की सामाजिक समरसता को तार-तार कर दिया- राजनाथ सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप