IND Vs USA- रोहित शर्मा ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला
T-20 World Cup: T-20 विश्वकप के बीच आज भारत और अमेरिका की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जो टीम मैच जीत जाएगी. वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया मैच जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. फिर भी क्रिकेट संभावनाओं का खेल है. अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान टीम को शिकस्त दी है. यह पाकिस्तान के लिए एक ऐसी हार थी जिसकी पाकिस्तानी फैंस और खुद टीम ने भी कभी कल्पना नहीं की होगी.
वहीं पाकिस्तानी टीम भी यह दुआ करेगी की यह मैच भारत ही जीते. दरअसल अगर भारत यह मैच जीतता है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपर-8 में पहुंचने के दरवाजे खुले रहेंगे. यह विश्वकप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी मे खेला जा रहा है. भारत और अमेरिका के बीच हो रहा यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी मैदान पर खेला जा रहा है.
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और गेंदबाजी का फैसला लिया है. बता दें कि अमेरिकी क्रिकेट टीम को इस मैच से पहले एक झटका लगा. उनकी टीम के रेगुलर कप्तान मोनांक पटेल चोट के चलते टीम से बाहर हैं. उनकी जगह टीम की कमान आरोन जोन्स संभाल रहे हैं.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
अमेरिकी टीम: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान.
यह भी पढ़ें: इटली में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप