बसपा सुप्रीमो मायावती पहुंची झांसी, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Mayawati
Mayawati: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के मतदान हो चुके हैं। पांचवें चरण की वोटिंग से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष जमकर जनसभाएं कर रहे हैं। इस कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती झांसी पहुंची, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। बसपा सुप्रीमो जनपद के तहसील गरौठा अंतर्गत खैर इण्टर कॉलेज मैदान गुरसराय में जालौन के गरौठा लोकसभा से प्रत्याशी सुरेश चन्द्र गौतम एवं झांसी-ललितपुर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा को भारी मतों से जिताने की अपील की। जनसभा में बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम और रवि प्रकाश कुशवाहा द्वारा बसपा सुप्रीमो को सोने एवं चांदी का मुकुट भेंट किया गया।
कांग्रेस और भाजपा पर जमकर साधा निशाना
जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को जुमलेबाज तथा दलित विरोधी सरकार बताया। मायावती ने कहा कि केंद्र में बसपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही बुंदेलखंड राज्य की मांग को पूरा किया जाएगा। मायावती ने कहा सरकार को फ्री राशन की जगह रोजगार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के बहकावे में न आये, संगठित होकर सिर्फ हाथी पर मुहर लगाएं।
बसपा सुप्रीमो ने झांसी ललितपुर एवं जालौन गरौठा लोकसभा प्रत्याशियों को वोट देकर केंद्र में बसपा सरकार बनाने के लिए लोगों से संगठित रहकर वोट देने के लिए जनता से अपील की।
एक महिला हुई बेहोश
भीषण गर्मी के कारण कार्यक्रम के दौरान एक महिला अचानक बेहोश हो गई, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
होर्डिंग-बैनर की मची लूट
बसपा सुप्रीमो मायावती का कार्यक्रम समाप्त होते ही होर्डिंग-बैनर की लूट मच गई। कार्यकर्ता होर्डिंग-बैनर पर टूट पड़े और उखाड़-उखाड़ कर अपने घर ले जाते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें: काशी में पीएम मोदी के स्वागत व अभिनंदन को आतुर दिखा जनमानसः सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप