Rajasthan Election 2023 जनता ने विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगाई, पीएम के विजन पर बोली पूर्व CM वसुंधरा राजे

rajasthann-election-2023-voting-ends-raje-said-bjp-will-win-in-this-election-news-in-hindi
Rajasthan Election
राजस्थान(Rajasthan Election) में चुनावी मतदान में प्रत्याशियों का भाग्य अब इवीएम मशीन में बंद हो चुका है। इसी बीच भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मतदान को लेकर भाजपा की जीत का विश्वास जताया है। इस क्रम में उनकी ओर से एक बयान जारी किया गया है।
जनता ने लगाई मुहर
पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदान के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगाई है। शनिवार शाम को एक बयान में उन्होने कहा राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है. इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा।
जनता ने भाजपा के सूरज को अपनाया है
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है। झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है। इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम आगे बोली कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने महिला, दलित, किसान, बेरोज़गार, व्यापारी सहित सभी वर्गों पर जो जुल्म किए हैं, उसका बदला प्रदेश की जनता ने वोट की चोट के माध्यम से ले लिया है। निश्चित ही चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित होंगे, जिन्हें देखकर कांग्रेस के होश उड़ जाएंगे।
इतनी सीटों पर मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 सीटों में से कुल 199 सीटों पर मतदान हुआ इसी दौरान राजे ने झालावाड़ की झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा है। हालांकि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें है। लेकिन करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण उस सीट से चुनाव नहीं लड़ा गया है। इसी कारण इस बार 200 सीटों पर ना लड़ते हुए 199 सीटों पर प्रत्याशियी मैदान में आमने सामने नजर आए।