Advertisement

Rajasthan Election 2023 पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राहुल गांधी पर वार, ‘नहीं करना चाहिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल’

rajasthan-election-2023-former-cm-vasundhra-raje-attack-on-rahul-gandhi-news-in-hindi

rajasthan-election-2023-former-cm-vasundhra-raje-attack-on-rahul-gandhi-news-in-hindi

Share

Rajasthan Election 2023

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan Election 2023) में कड़े इंतजाम के साथ सफलतापूर्व चुनाव संपन्न हो गया है। ऐसे में मतदान के दौरान कई जगहों पर लोगों को ईवीम खराब के साथ-साथ लंबी लाइन की समस्या का भी सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि प्रदेश में शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक जारी रही साथ ही इस मतदान में कुल  68.24 प्रतिशत ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए 5 बजे तक वोट किया है।

Advertisement

रिजल्ट का है इंतजार

चुनाव के स्माप्त होते ही पक्ष विपक्ष को परिणाम का इंतजार है। बता दें कि प्रदेश में हुए चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को सामने आने वाला है। इस बार के चुनाव में आपको बता दें कि पक्ष-विपक्ष की ओर से जीत का दावा किया गया है। सीएम गहलोत ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमारे पक्ष में जनता का समर्थन है और हम जीतेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे। सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने मताधिकार को लोकतंत्र का आधार बताया
और कहा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नंबर 1 राजस्थान के लिए मतदान किया।
आप भी वोट करें।

ईवीएम में सुरक्षित मतदाताओं के मत

राजस्थान में मतदान की प्रक्रिया स्माप्त होने के बाद मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सील और सुरक्षित किया जा रहा है। इन्ही सील ईवीएम मशीनों के अंदर प्रत्याशियों के किस्मत की चाभी है। हालांकि इस चाभी से ताला खुलने का इंतजार प्रत्याशियों को 3 दिसंबर तक करना होगा।

पूर्व सीएम ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी भी व्यक्ति को, खासकर अगर वह राजनीतिक क्षेत्र में है, तो ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। नए मतदाता देख रहे हैं कि उनके नेता क्या कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023 शाम 5 बजे तक हुआ 68.24 फीसदी मतदान, चवरली में मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *