Rajasthan Elections 2023 वोटिंग के बाद सचिन पायलट का पहला बयान, ‘इस बार बदलेगा रिवाज’

Rajasthan Elections 2023 वोटिंग के बाद सचिन पायलट का पहला बयान, 'इस बार बदलेगा रिवाज'
Rajasthan Elections 2023
25 नवंबर शनिवार को राजस्थान(Rajasthan Elections 2023) में मतदान जारी है।लोकतंत्र के इस महापर्व में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने लोगों को बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की है। आपको बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों पर चुनाव जारी है।
सचिन पायलट का बयान आया सामने
चुनाव में मतदान के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पालयलेट ने कहा कि ‘आज बड़ा महत्वपूर्ण दिन है, आज राजस्थान के तमाम लोग राजस्थान में नई सरकार का चुनवा करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी लोग पूरे उत्साह से इस उत्सव में वोट डालकर भाग लेंगे और अपने मत कर प्रयोग करेंगे. मुझे लगता है की इस बार रिवाज बदलेगा, क्योंकि लोग चाहते हैं कि वह दोबारा कांग्रेस को सेवा का मौका दें.’।
उन्होनें अपनी बात को रखते हुए आगे कहा कि हमने देशभर में जो सरकार बनाई है। कर्नाटक में, हिमाचल में उसका हमें सकारात्मक फायदा मिल रहा है। वहीं अब बीजेपी भी एक्सपोज़ हो चुकी है. साथ ही राजस्थान में विपक्ष तो बीते 5 साल में दिखा ही नहीं इसीलिए मुझे पूरा आश्वासन है कि जनता का रेस्पोंस कांग्रेस पार्टी के हित में ही है.’ सचिन ने कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा, हमें सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिलेगी. यहां के लोग उन लोगों को वोट देना चाहते हैं जो काम करते हैं और अपने वादों पर प्रतिबद्ध रहते हैं’।
5 करोड़ वोटर्स कर उठा रहे वोटिंग का लुत्फ
इस बार के मतदान में 5 करोड़ से अधिक वोटर्स वोटिंग का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि इस 199 सीट पर कुल 1862 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। बात करें मतदाताओं की संख्या की तो बता दें कि इस बार के चुनाव में 5,26,90,46 मतदाताओं की संख्या है। इस बार के चुनाव में आपको बता दें मैदान में कांग्रेस पार्टी के 198 और भाजपा के 199 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए दिखाई दे रहे है। ॉ
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar