महिलाएं नहाने के बाद ही करें ये सभी काम, नहीं तो जीवन में आएगी नकारात्मकता

Share

धन को मां लक्ष्मीक का ही रूप माना गया है। बिना स्नासन किए रुपये-पैसे छूने से मां लक्ष्मीष का अपमान होता है और वे नाराज होती हैं।

nahana zaruri
Share

हमें हर रोज नहाना चाहिए और हिंदू धर्म में भी रोज सुबह स्‍नान करने का बहुत महत्‍व है। बिना नहाए कोई भी काम करना या फिर पूजा-पाठ से संबंधित कोई काम करना, यहां तक कि रसोई घर में जाना भी वर्जित किया गया है। महिलाओं को घर की लक्ष्‍मी कहा जाता है। उन्‍हें देवी का रूप माना गया है इसलिए महिलाओं को लेकर हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं। यदि घर की महिला इन नियमों का पालन करे तो घर में हमेशा बरकत बनी रहती है और परिवार में सुख-शांति रहती है। तो आइए कुछ ऐसे कामों के बारे में जानते हैं जिन्हें बिना नहाए करना महिलाओं के लिए कड़े तौर पर मना है

हमेशा नहाने के बाद ही करें ये काम

महिलाओं को कभी भी बिना स्‍नान किए तुलसी में जल नहीं डालना चाहिए। तुलसी को पूजनीय माना गया है इसे अशुद्ध हाथों से छूना या बिना नहाए जल डालना मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है।

महिलाएं कभी भी बिना नहाए रसोई में नहीं जाएं। भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है और अपवित्रता से बनाया गया भोजन नकारात्‍मकता देता है. इसलिए महिलाओं को हमेशा स्‍नान करके ही भोजन बनाना चाहिए। साथ ही बिना नहाए भोजन बनाने से मां अन्‍नपूर्णा का अपमान माना जाता है।

बिना स्‍नान किए किसी को भी भोजन नहीं करना चाहिए। महिलाओं के लिए भी यही नियम है। स्‍नान न करना सेहत पर भी बुरा असर डालता है और व्‍यक्ति को आलसी भी बनाता है।

धन को मां लक्ष्‍मी का ही रूप माना गया है। बिना स्‍नान किए रुपये-पैसे छूने से मां लक्ष्‍मी का अपमान होता है और वे नाराज होती हैं। इससे व्‍यक्ति गरीब हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *