Women Saving Account: इस बैंक ने शुरू की नारी शक्ति सेविंग अकाउंट

Women Saving Account: इस बैंक ने शुरू की नारी शक्ति सेविंग अकाउंट

Women Saving Account: इस बैंक ने शुरू की नारी शक्ति सेविंग अकाउंट

Share

Women Saving Account: बैंक ऑफ इंडिया ने नारी शक्ति नाम का एक सेविंग अकाउंट शुरू किया है। बता दें कि ये सेविंग अकाउंट विशेष रूप से 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इस अकाउंट में महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। जिसमें पर्सनल एक्सीडेंटल कवर होने के साथ सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस, लॉकर फैसिलिटी, फ्री क्रेडिट कार्ड, लोन पर प्रोसेसिंग फीस छूट आदि शामिल है।

आइए जानते है कि नारी शक्ति सेविंग अकाउंट के फायदे

एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर

इस अकाउंट के साथ महिलाओं को एक करोड़ रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता हैं।

लॉकर फैसिलिटी पर छूट

 गोल्ड और डायमंड सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर लॉकर सुविधाओं पर छूट ले सकते हैं ताकि महिलाएं अपने कीमती सामान की सुरक्षा कर सकें।

रिटेल लोन पर होगा सस्ता ब्याज

 नारी शक्ति सेविंग अकाउंट रखने वाली महिलाएं रिटेल लोन पर कम ब्याज दरों की हकदार होगी। जिससे उनके लिए उधार लेना अधिक किफायती और आसान हो जाएगा।

रिटेल लोन पर प्रोसेसिंग फीस की छूट

 महिला अकाउंट होल्डर्स को रिटेल पर कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं देना होगा जिससे उनका वित्तीय बोझ कम हो जाएगा।

फ्री क्रेडिट कार्ड

नारी शक्ति सेविंग अ​काउं​ट होल्डर महिलाएं फ्री क्रेडिट कार्ड की सुविधा का आनंद ले सकती हैं।

डिजिटल प्लेटफॉर्म कराया जा सकता है अकाउंट ओपन

अगर आप भी नारी शक्ति सेविंग अकाउंट ओपन कराना चाहती है तो देश में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया की 5132 घरेलू ब्राचों में कहीं भी जा सकती हैं। यहां पर डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी अकाउंट ओपन कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/rajasthan/rajasthan-new-cm-will-vasundhara-rule-in-rajasthan-or-will-bjp-bet-on-something-new-in-hindi/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar