Punjab Chunav: पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस कौन? थोड़ी देर में हो सकता है ऐलान

पंजाब कांग्रेस में अभी सीएम फेस को लेकर लड़ाई जारी है. पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी या नवजोत सिंह सिद्धू में से कौन बनेगा. इस पर फैसला कुछ देर में आ सकता है. इसके संकेत पंजाब कांग्रेस ने एक ट्वीट करके दिए हैं. इसी के साथ सूबे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं.
आपको बता दें कि पंजाब दौरे पर राहुल गांधी ने जालंधर रैली में कहा था कि मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ने उनसे सीएम चेहरा घोषित करने को कहा है, इसका फैसला लोग और कार्यकर्ता करेंगे.
मोबाइल सर्वे के बाद होगी घोषणा
जिसको लेकर कांग्रेस ने आम आमदी पार्टी की तर्ज पर मोबाइल फोन के जरिये सर्वे करवाने की घोषणा की. अब इसी सर्वे के नतीजे की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के हैंडल से की गई ट्वीट से साफ संकेत है कि शाम 7 बजे जो भी घोषणा होनी है, वह चन्नी और सिद्धू को लेकर है.
लोगों से पूछी गई राय
बीते कई दिनों से पंजाब कांग्रेस की ओर से लोगों को कई फोन नंबरों- 1409804440, 1725248211, 1725338250 से फोन करके सीएम फेस को लेकर राय पूछी जा रही है. लोगों को फोन करके उनसे सीएम चरणजीन सिंह चन्नी को सीएम चेहरा पसंद होने पर बीप के बाद एक दबाने और नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा पसंद होने पर बीप के बाद 2 दबाने को कहा गया है. पंजाब कांग्रेस के ट्वीट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शायद कांग्रेस सीएम फेस को लेकर घोषणा करने वाली है.