Rajasthan News: ‘भारत माता की जय’ बोलने पर स्कूल ने लिया एक्शन, 8 छात्रों को किया सस्पेंड, मचा हड़कंप!
Rajasthan News:राजस्थान में स्तिथ एक स्कूल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बारां जिले से एक प्राइवेट स्कूल में इम्मानुएल मिशन स्कूल ने 9वीं कक्षा के 8 छात्रों को 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। छात्रों को सस्पेंड करने पर अब काफी बवाल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
स्कूल में लगाए भारत माता की जय के नारे
मिली जानकारी के अनुसार इस प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 वीं के 8 छात्रों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। अब इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहींं इस पूरे मामले में अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा ने भी विधालय प्रशासन से बात की है। वहीं आपको बता दें कि निलंबित किए गए सभी 8 छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि बुधवार को सुखदेव सिंह गोगाहेड़ी की हत्या पर राजपूत समाज और श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों सहित अन्ता कस्बे में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला जा रहा था। जब यह जुलूस स्कूल के बाहर तक पहुंचा तभी कक्षा 9वीं पढ़ने वाले छात्र तक्षित मालव सहित 8 अन्य साथी भी बाहर आ गए. प्रदर्शनकारियों के साथ नारेबाजी करते हुए भारत माता की जय के जयकारे लगाने लगे। इसी मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने एक्शन लिया और इसी एक्शन स्वरुप छात्रों को 8 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
नियमों का किया उल्लंघन
छात्रों को मिले सस्पेंशन लेटर में स्कूल ने अभिभावकों से कहा कि तक्षित मालव पुत्र प्रेमचंद मालव ने विद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है. अतः इसे शाला से 7 दिन के लिए निलंबित किया जाता है। हालांकि स्कूल का कहना है कि कई बार समझाने के बाद भी कोई उचित परिणाम सामने नहीं आया है। जिसके चलते स्कूल को ऐसा कदम उठाना पड़ा।कृपया छात्र का उचित मार्गदर्शन करें ताकि विद्यालय में कोई अनुचित कार्य न कर सके।
यह भी पढ़े:Krishna Janmashtami 2023: 6 सितंबर को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त
Tags: हिन्दी ख़बर | Rajasthan News |