IPhone के किस फीचर ने विदेशों में बचाई लोगो की जान, अब भारतीय भी कर सकते है इस फीचर का इस्तेमाल

iPhone की एक सेटेलाइट बेस्ड SOS (Save Our Soul) फीचर की मदद से अब तक काफी लोग अपनी जान तक बचा चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार iPhone अब इस सर्विस की शुरुआत जल्द ही भारत में कर सकता है. iPhone के इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नेटवर्क के सहायता से भी कर सकते है. यह फीचर सेटेलाइट बेस्ड है।
SOS फीचर ने कैसे बचाई लोगों की जान ?
Apple का SOS फीचर कई लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है, इस फीचर ने कई लोगों की जान तक बचाई है. कई मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है. कि वह लोग किसी ऐसी जगह फंस गए थे, जहां उनके पास मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट और वाईफाई कुछ भी नहीं था. उसके बाद भी iPhone के SOS फीचर की मदद से रेस्क्यू टीम को उनकी लोकेशन पता चल गया और मदद के लिए मैसेज भेज दिया. उसके बाद उनकी की जान बचाई जा सकी।
कब हुई थी IPhone के इस फीचर की शुरुआत
IPhone 14 और IPhone 15 मॉडल, 2022 और 2023 में लॉन्च हुए थे. यहां से Apple ने अपनी सेटेलाइट SOS सर्विस की शुरुआत की थी. और उसके बाद इसे अमेरिका से बाहर भी इसे पेश किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही यह भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के पास कुछ पेपर को सब्मिट किया है. यहां कंपनी ने प्रस्ताव दिया है. कि वह GMPCS (Global Mobile Personal Communications via Satellite Services) के तहत भारत में इस सर्विस को ऑपरेट करना चाहते है. यह पहला समय है, जब Globalstar ने भारत में अपनी सर्विस के लिए अर्जी दाखिल की हैं।
ये भी पढ़ें: Oppo : Oppo Find N3 Flip में मिल रही भारी छूट, दमदार प्रोसेसर और…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप