मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की हुई है और MP चाय की चुस्की ले रहे हैं, यूसुफ पठान के Good Chai वाले पोस्ट पर भड़के यूजर्स

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान
West Bengal : जब से संसद में वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है तभी से इस बिल को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा और तनाव का दौर जारी है। इस बीच स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने चाय की चुस्की के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने Good Chai लिखा है। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर उन्हे जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित अधिकांश इलाके यूसुफ पठान के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा नहीं हैं। फिर भी लोगों ने यूसुफ पठान के इस पोस्ट पर अपनी नाराजगी जताई है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर
बता दें कि यूसुफ पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिनके कैप्शन में लिखा था, “आरामदेह दोपहर, Good Chai और शांत माहौल। बस पल का लुत्फ उठा रहा हूं।” इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। कुछ यूजर्स ने लिखा, मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की हुई है और ये चाय की चुस्की ले रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, “क्या आपको कोई शर्म है?”
उधर, बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं, “ममता बनर्जी ने यूसुफ पठान नामक क्रिकेटर को कहीं से उठाकर टिकट दे दिया और वोट बैंक ने उसे बहरामपुर में जिताया और आज जब बंगाल जल रहा है, हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, यूसुफ पठान चाय की चुस्की का आनंद ले रहे हैं। यही टीएमसी की प्राथमिकता है कि पठान साहब चाय पिएंगे और आनंद लेंगे जबकि बंगाल जल रहा है और दास परिवार मारा जा रहा है।”
हिंसा में तीन लोगों की मौत, 12 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और पुलिस द्वारा 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर क्षेत्रों में स्थिति अब नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को हुई घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने रातभर छापेमारी की, जिसके दौरान 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। हिंसा से प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और एहतियातन इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई
पुलिस के अनुसार, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और मुख्य सड़कों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों में आगजनी की गई, सुरक्षा बलों पर पथराव हुआ और कुछ इलाकों में सड़कें जाम कर दी गईं।
शनिवार को भी कुछ स्थानों पर तनाव की खबरें आईं। इसी दौरान शमशेरगंज के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे के शव उनके घर से बरामद किए गए, जिनकी पहचान हरगोबिंदो दास और चंदन दास के रूप में हुई है। दोनों पर चाकू से हमला किया गया था।
18 पुलिसकर्मी घायल हुए
इसके अतिरिक्त, शुक्रवार को सुती के सजुर मोड़ पर हुई झड़पों के दौरान घायल हुए 21 वर्षीय एजाज मोमिन की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। हिंसा के दौरान कम से कम 18 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप