Advertisement

I.N.D.I. Meeting: चुनाव परिणाम से पहले इंडी गठबंधन की अहम बैठक, 1 जून को इन बातों पर होगी चर्चा

I.N.D.I. Meeting: चुनाव परिणाम से पहले इंडी गठबंधन की अहम बैठक, 1 जून को इन बातों पर होगी चर्चा

Share
Advertisement

I.N.D.I. Meeting: लोकसभा चुनाव के छह चरणों की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग की जाएगी. इसके बाद 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषण की जाएगी. लेकिन इससे पहले इंडी गठबंधन की ओर से बड़ी जानकारी मिली है. इंडी गठबंधन ने चुनाव परिणाम से पहले 1 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है. जिसमें सभी गठबंधन नेताओं का आमंत्रित किया गया है. बता दें कि इंडी गठबंधन की ओर से यह बैठक, लोकसभा चुनावों पर चर्चा और समीक्षा के लिए बुलाई गई है.

Advertisement

I.N.D.I. Meeting: इंडी गठबंधन के सभी नेता होंगे शामिल

इंडी गठबंधन ने इंडी गठबंधन के सभी राजनीतिक दल के नेताओं को बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि यह बैठक लोकसभा चुनाव के चार दिन पहले दिल्ली में आयोजित होगी. हालांकि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल होंगी या नहीं इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. उनके इस बैठक में शामिल होने की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के बिना ही चुनाव लड़ा है और कहती आईं हैं कि वो विपक्षी गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगीं. 

I.N.D.I. Meeting: ये नेता बैठक में हो सकते हैं शामिल

वहीं, दूसरी ओर यूपी से पूर्व सीएम व सपा के मुखिया अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 28 मई को बिहार के दौरे पर रहेंगे CM योगी, पांच जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *