West Bengal: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर TMC नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

West Bengal: संदेशखाली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हाई कोर्ट ने ऑर्डर के बाद टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद टीएमसी के अन्य नेताओं ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है।
West Bengal: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर टीएमसी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
पार्टी के नेता शांतनु सेन ने कहा कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से राजधर्म का पालन करती है। उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से हमने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिया मलिक के खिलाफ कदम उठाए थे, उसी तरह हमने संदेशखाली मामले में आरोपी शिबू हाजरा, उत्तम सरदार के खिलाफ कार्रवाई की और अब शेख शाहजहां को भी गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक बनर्जी ने पहले ही बोला था कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।”
#WATCH शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर TMC नेता शांतनु सेन ने कहा, "शेख शाहजहां की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से राजधर्म का पालन करती है। जिस तरह से हमने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिया मलिक के खिलाफ कदम उठाए थे, उसी तरह हमने संदेशखाली मामले में… pic.twitter.com/QdpPzhy8Hu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
टीएमसी नेता कुणाल घोष
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बताया कि कोर्ट के स्टे हटाने के बाद ही आरोपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा, “राज्य की पुलिस ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि हाई कोर्ट के स्टे के कारण पुलिस के हाथ बंधे हैं। कोर्ट ने वह स्टे हटाया। हमें पुलिस पर पूरा विश्वास था, पुलिस ने कोर्ट के स्टे हटाने के बाद शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की।”
#WATCH संदेशखाली मामले में TMC शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "राज्य की पुलिस ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि हाई कोर्ट के स्टे के कारण पुलिस के हाथ बंधे हैं… कोर्ट ने वह स्टे हटाया… हमें पुलिस पर पूरा विश्वास था,… pic.twitter.com/M1PYi8RkvX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
यह भी पढ़ें:-Sandeshkhali: TMC नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार, ED की टीम पर हमले के बाद से था फरार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप