Aligarh News: अलीगढ़ पावर प्लांट में कोयले का मंडराया काला साया, बिजली प्लांट में कोयले की सप्लाई बंद
अलीगढ़ जिले में लोगों के घरों में बिजली देकर उजाला देने वाले बिजली कर्मचारियों के खुद के पावर प्लांटों में कोयले का काला साया मंडरा गया है। जहां कोयले की उपलब्धता ना होने के कारण बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली आपूर्ति पर काला संकट छा गया। तो वहीं कोयले की आपूर्ति की सप्लाई बंद होने की वजह से बिजली पावर प्लांट की कई इकाइयां पूरी तरह से बंद हो गई।
अलीगढ़ पावर प्लांट में कोयले का मंडराया काला साया
अलीगढ़ में कोयले की आपूर्ति बंद होने के चलते विद्युत प्लांटों में संकट गहरा गया है। कोयले की भरपूर मात्रा में ना होने के कारण विद्युत प्लांटों की कई इकाइयां बंद हो चुकी हैं। बिजली प्लांटों की कई इकाइयां एक साथ बंद होने के चलते इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। तहसील खैर क्षेत्र के कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती के चलते लोग त्राहि-त्राहि मचाए हुए हैं तो वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी लोगों से बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
बिजली प्लांट में कोयले की सप्लाई बंद
विद्युत विभाग के एसडीओ में कस्बा सहित लोगों से अपील की गई है कि 1 सप्ताह तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित ना होने तक विद्युत विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करने के लिए गुहार लगाई है। खैर विद्युत विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार ने बिजली की आपूर्ति कम होने के चलते लोगों से अपील की है कि 1 सप्ताह तक कोयला की आपूर्ति बिजली प्लांटों में सुनिश्चित हो जाएगी और जैसे ही कोयला विद्युत प्लांट में भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो जाएगा। कोयले की उपलब्धता होने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट- संदीप