होली पर हिजाब की तरह मुस्लिम पुरुष तिरपाल ओढ़ कर निकले, योगी सरकार के मंत्री ने दिया विवादित बयान

Holi vs Namaz Controversy

योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह

Share

Holi vs Namaz Controversy : होली का त्योहार नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि शुक्रवार को होली और नमाज दोनों पड़ रहे हैं, ऐसे में मुस्लिम पुरुषों को खुद को हिजाब की तरह तिरपाल से ढककर बाहर निकलना चाहिए ताकि वे रंगों से बच सकें। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोगों के लिए होली साल में एक बार आती है, इसलिए मस्जिदों के पास होली न खेलने की अपेक्षा करना व्यावहारिक समाधान नहीं है।

भाजपा नेता के बयान से गरमाई सियासत

सोमवार रात पत्रकारों से बातचीत में रघुराज सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं, और कई बार मस्जिदों को भी तिरपाल से ढका जाता है, तो इसी तरह मुस्लिम पुरुष भी शुक्रवार की नमाज के लिए तिरपाल ओढ़कर बाहर निकल सकते हैं।

संभल में पुलिस अधिकारी का बयान और योगी का समर्थन

रघुराज सिंह का यह बयान संभल के एक सर्कल अधिकारी (CO) के हालिया बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग होली के रंगों से बचना चाहते हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए, क्योंकि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते 52 बार होती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा था कि अधिकारी ने जो कहा, वह तार्किक और सही था।

होली के लिए मस्जिदों में बदला गया नमाज का समय

उत्तर प्रदेश में होली को देखते हुए कई मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज के समय में बदलाव किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित स्थिति से बचा जा सके।

राम मंदिर पर भाजपा नेता का बयान

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा की रूबी आसिफ खान द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर रघुराज सिंह ने कहा कि वह इस प्रस्ताव का पूरी तरह समर्थन करते हैं और इसके लिए बड़ा योगदान देने के लिए भी तैयार हैं।

प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम

जिला प्रशासन होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अराजकता या सांप्रदायिक तनाव को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, सभी यात्रियों को बनाया बंधक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *