Weather Update:उत्तर प्रदेश में लू से मिलेगी राहत, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों में आंधी की संभावना

Weather Update:उत्तर प्रदेश में लू से मिलेगी राहत, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों में आंधी की संभावना
Weather Update: उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में अभी चार और पांच जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी लेकिन इसकी तपिश कम होगी। इसके साथ ही पश्चिमी क्षेत्र विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में विक्षोभ की स्थिति बनी रह सकती है और इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में 5-7 जून के दौरान कहीं-कहीं आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में लू चली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।
हिमाचल में भी लू का असर
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मंडी और ऊना में जहां लू चली, वहीं शिमला, धर्मशाला में बादल झमाझम बरसे। बिलासपुर में भी हल्की बारिश हुई। कुल्लू के भी कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे लोगों को कुछ राहत मिली। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है। सात जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाब आने की आशंका है। प्रदेश के पांच क्षेत्रों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
बेंगलुरू में बारिश का 133 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
बेंगलुरू की मौसम की बात करे तो बारिश का 133 साल पुरान रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। बेंगलुरू में 2 जून को 111 एमएम बारिश हुई। इससे पहले 16 जून को एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र के वैज्ञानिक एन पुवीयारसन ने बताया कि महानगर में 2 जून को हुई बारिश जून के महीने में होने वाली औसत बारिश 110,3 एमएम से भी अधिक है।
कर्नाटक के तरफ मानसून ने किया रुख
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानसून कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, रायलसीमा कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है। दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में तक मानसून के पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनूकुल हैं। अगले चार-पांच दिनों में इसके दक्षिण छत्ततीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेः Election 2024: EC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजीव कुमार बोले- संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप