जम्मू- कश्मीर हिमाचल में हिमपात और बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Updates

जम्मू- कश्मीर-हिमाचल में हिमपात और बारिश

Share

Weather Updates : मौसम विभाग के मुताबिक तीन से चार दिनों तक पहाड़ी राज्यों में मौसम ऐसा ही रहेगा। जनवरी और फरवरी में कम बारिश और हिमपात से जूझ रहे इन राज्यों के लिए मौसम का यह बदलाव बड़ी राहत बन कर भी आया है।

जम्मू-कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम बदलने के साथ हिमपात और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को
जम्मू-कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में लगातार हिमपात होता रहा। साथ ही निचले इलाकों में बारिश भी हुई। इस वजह से तापमान में दस डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।

श्रीनगर शहर में भी हिमपात

देर शाम श्रीनगर शहर में भी हिमपात हुआ। जम्मू-श्रीनगर जम्मू-पुंछ और श्रीनगर-लेह सहित तीनों हाईवे समेत कई रास्ते बर्फबारी पत्थर गिरने और भारी फिसलन से बंद हो गए हैं। इससे कश्मीर का सड़क संपर्क कट गया है और जगह-जगह वाहन फंसकर रह गए हैं।

सात को बचा लिया गया

पुंछ जिला में एक यात्री कैब उफनती नदी में गिर गई जिसमें एक ही परिवार के दस सदस्य सवार थे। व्यापक बचाव अभियान चलाकर सात को बचा लिया गया। एक नवजात सहित परिवार के तीन सदस्यों के नदी में बहने की आशंका है। देर रात तक अभियान जारी था। वहीं सांबा जिला में मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने से कुछ श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं।

रेड अलर्ट जारी किया

कश्मीर संभाग को पुंछ जिले के रास्ते जम्मू संभाग से जोड़ने वाला मुगल रोड़ पहले से बंद है। लद्दाख में कारगिल जिले के जंस्कार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तांगोल में हिमस्खलन हो गया। रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने कारगिल जिले के लिए 28 फरवरी तक लेवल चार के हिमस्खलन का रेड अलर्ट जारी किया है।

निचले इलाकों में बारिश

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश हुई जिससे सूख चुके जल स्त्रोत पुन रिचार्ज हो गए हैं। अटल टनल में तीन फीट नारकंडा मनाली और कुफरी में पांच इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई।

मौसम बदल गया

उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बादलों का डेरा है। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है। मसूरी में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि दून में तापमान दस डिग्री सेल्सियस गिरा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं छह जिलों में भारी वर्षा और बर्फबारी के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रद्द, बिना कोई मैच जीते मेजबान टीम हुई बाहर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप