Arunachal Pradesh: भूकंप से कांपी पूर्वी कामेंग की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता से आया भूकंप

Arunachal Pradesh: भूकंप से कांपी पूर्वी कामेंग की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता से आया भूकंप
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में रविवार 10 जून को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप आज सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के मुताबिक अभी तक जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में रविवार को भूकंप सुबह 10:05 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 27.58 उत्तरी अक्षांश तथा 93.20 पूर्वी देशान्तर पर सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.
Arunachal Pradesh: क्यों आता है भूकंप
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स मौजूद होती हैं, ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, उसे जोन फॉल्ट लाइन कहा जाता है. बार-बार टकराने के कारण प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें- Earthquake in Rajasthan: भूकंप के तेज झटकों से दहला राजस्थान, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप