Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहावना, दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहावना, दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है.वहीं उभस भरी गर्मी से लोग अब भी परेशान हैं. सोमवार को दिल्ली में पूरे दिन बादलों की लुका-छुपी रही, लेकिन बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मंगलवार को भी दिल्ली-NCR में सुबह से काले बादल आसमान में छाए हुए हैं.
वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले सात दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी की है. IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश होगी.
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल
वहीं मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर अगले दिनों तक’ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में तेज बारिश होने की आशंका जताई है. दिल्ली में 2 जुलाई यानी आज से बारिश शुरू होगी.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के भीतर पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार
वहीं बात अगर यूपी के करे तो मंगलवार को यूपी के कई जिलों मे आसमान में काले बादल रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. IMD के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही पूर्वी हवा सामान्य और तेज गति से चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar : सड़क दुघर्टना में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, दो घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप