Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तो इसलिए छोड़ा था शैलेश लोढ़ा ने शो, सेट पर होता था शोषण?
तारक मेहता का एक हिट शो है । इस शो को आते हुए लगभग 15 साल हो चुके है । हालांकि ये शो इन दिनों अपने प्लॉट के कारण नहीं बल्कि एक्टर्स के चलते सुर्खियों में है।
इस शो के फेमस एक्टर शैलेष लोढ़ा ने 6 महीने पहले इस शो को अलविदा कह दिया । हालांकि तब एक्टर ने शो को छोड़ने की वजह के बारे में नहीं बताया था ।
शैलेष लोढ़ा के शो को छोड़ने के बाद शो के मेकर असित मोदी के बीच सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए काफी कुछ कहा गया। हालांकि इस बात पर एक्टर शैलेष लोढ़ा ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी ।
लेकिन अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शैलेश लोढ़ा भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘वो इंसान, जिसका मैंने सबसे ज्यादा शोषण किया यह कहकर कि ‘मेहता साब को छोड़ के बाकी सब का पैकअप’।’
फैंस का कहना है कि लगता है शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने की वजह ये ही है । इस पोस्ट पर फैंस लगातार उनके शो में वापस आने की मांग भी कर रहे है ।