Controversial Statement : ‘शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन…’, लालू यादव के विवादित बयान पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
Controversial Statement : लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है। इसी पर ही सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने के लिए अपनी यात्रा पर जा रहे हैं, जिस तरह के शब्दों का प्रसाद लालू प्रसाद ने किया।
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद का यह बयान अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने के लिए अपनी यात्रा पर जा रहे हैं, जिस तरह के शब्दों का प्रयोग लालू प्रसाद ने किया, यह चिंता का विषय है। पहले हम लोग समझते थे कि लालू प्रसाद शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन वह अब मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें अब कोयलवर में इलाज की जरूरत है। जल्द ही उनका इलाज करवाया जाए।
लालू यादव ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बात की। पत्रकारों ने लालू यादव से सवाल किया।इस पर उन्होंने कहा कि अच्छा है जा रहे हैं। नैन सेंकने जा रहे हैं। दरअसल, नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा शुरू करेंगे। 15 तारीख को यात्रा शुरू होगी। इसी पर ही लालू यादव ने टिप्पणी की।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाबी संस्कृति एक व्यापक अवधारणा है : कुलतार सिंह संधवां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप