Weather Update: मौसम विभाग ने कहा दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, क्या फिर बदलेगा मौसम का मिजाज जानिए

Share

नई दिल्लीः मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मौसम अपना मिसाज बदलने वाला है। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर के साथ साथ कई राज्यों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम वर्ष होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ( आईएएमडी ) उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान है।

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि राजधानी दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। दरअसल, एक तरह से कहा सकता है कि राजधानी दिल्ली में गुलाबी सर्दियां दस्तक दे सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिल्ली में सुबह धूप रहने के बाद अब दोपहर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। मालूम हो कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।