Delhi NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

देश के राज्यों में आज आफत की बारिश का पूर्वानुमान है। दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 6 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर तेज हवा के साथ-साथ आकाशीय बिजली और ओले गिरने का भी पूर्वानुमान है।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार इन जगहों पर 6 अगस्त तक बारिश की संभावना है। वहीं बारिश की तीव्रता 7 अगस्त से धीरे-धीरे कम हो जाएगी और मौसम साफ हो जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ मौसम विभाग के अनुसार आज भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड ओडिसा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: IMD की भविष्यवाणी कई राज्यों में 2 अगस्त तक होगी भारी बारिश, जानिए आपके राज्य का क्या है अपडेट