दुष्यंत के कार्यक्रम में किसानों और पुलिस के बीच हंगाम

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में किसानों और पुलिसबल के बीच जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल, किसान झज्जर में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ।
सुरक्षा के लिए लगाई बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने किसानों पानी की बौछारें की।
प्रदर्शनकारी का कहना है, “ऐसे समय में जब बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उपमुख्यमंत्री उनसे मिलने के बजाय यहां कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं।’’
दुष्यंत चौटाला के शुक्रवार को कई कार्यक्रम निर्धारित थे।
किसानों आंदोलन को लेकर हो रहे प्रदर्शन के चलते पहले भी दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा है।