Baghpat: विद्युत लाइन को ठीक कर रहे… दो लाइनमैन की हुई मौत

Baghpat: आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को ठीक कर रहे दो लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों ने भारी हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों ने एक आदमी को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस के अधिकारी समझाने में जुट गए हैं।
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला दो घट थाना क्षेत्र के भड़ल गांव का है, जहां हाई टेंशन की विद्युत लाइन तेज आंधी तूफान के कारण टूट गई थी, और आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गई थी। इसी विद्युत लाइन को ठीक कर रहे विधुत्त विभाग के दो संविदा कर्मी तेजेंद्र और पर्वेंद्र की अचानक विद्युत लाइन में करंट आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों संविदा कर्मियों का शव सड़क पर रखकर भारी हंगामा करते हुए जोरदार विरोध – प्रदर्शन किया, और घटनास्थल पर जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता के आने के बाद ही शव उठने क़ी बात कहते रहे। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण ने विद्युत लाइन छोड़ने वाले कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने और परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।
रिपोर्ट : कुलदीप, संवाददाता
ये भी पढ़ें: Kasganj: ज्वेलर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप