परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रहीं : PM मोदी

PM Modi in Doda
Share

PM Modi in Doda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला बोला. वहीं उन्होने कहा कि आंतकवाद जम्मू कश्मीर में अब अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. उन्होंने इन पार्टियों पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया.

‘उन राजनीतिक दलों ने सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया’

पीएम मोदी ने कहा, आज़ादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। उन राजनीतिक दलों ने सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे। परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रहीं। इन लोगों ने जम्मू कश्मीर में नए नेतृत्व को कभी उभरने ही नहीं दिया.

‘आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है’

उन्होंने कहा, ये तीन खानदान… एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और एक खानदान PDP का है। इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया है वो किसी पाप से कम नहीं है। ये तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को सालों तक बर्बाद करने के लिए ज़िम्मेदार हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज़ पर फेंकने के लिए उठते थे, अब उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है.

‘कांग्रेस के झूठे वादों से बहुत सावधान रहना’

पीएम मोदी ने कहा, आपको कांग्रेस के झूठे वादों से बहुत सावधान रहना है। हिमाचल में सरकार बनाने के लिए इन्होंने ऐसे-ऐसे वादे करके सरकार बना दी कि पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। आज वहां सड़क, पानी, बिजली सब काम ठप पड़े हैं। कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा। महंगाई चरम पर है। नौजवानों की भर्ती बंद है.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव बोले… सरकार बनी तो मिथिला के विकास के लिए एमडीए का गठन करेंगे, बाढ़ और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *