तेजस्वी यादव बोले… सरकार बनी तो मिथिला के विकास के लिए एमडीए का गठन करेंगे, बाढ़ और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
Tejashwi in Madhubani : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मधुबनी में अपने प्रेस संबोधन के दौरान बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि 20 साल की डबल इंजन सरकार ने बिहार को केवल गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई दी है। मिथिलांचल के विकास के लिए उन्होंने ‘मिथिला डेवलपमेंट अथॉरिटी’ (एमडीए) के गठन की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया।
बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा
मधुबनी में यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि उनकी संगठनात्मक यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर के कर्पूरी ठाकुर की धरती से की गई, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। समस्तीपुर, उदयपुर, दरभंगा, ताजपुर और झंझारपुर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए तेजस्वी ने संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “पार्टी के कार्यकर्ता ही असली बैकबोन हैं, जो पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूती देते हैं।”
‘बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम’
तेजस्वी यादव ने मिथिलांचल के प्रति व्यक्ति आय पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है, और इसका कारण सरकार की नीतिगत असफलताएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 सालों से बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन अब तक इस क्षेत्र में बाढ़ और बेरोजगारी जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद, बिहार के लोग गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।”
‘फूड प्रोसेसिंग यूनिट, रोजगार सृजन का बड़ा जरिया’
तेजस्वी ने बिहार में बाढ़ की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताया और कहा कि मधुबनी जैसे जिले लगातार बाढ़ की चपेट में रहते हैं, पर सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग यूनिट की संभावनाओं पर भी बात की और इसे रोजगार सृजन का बड़ा जरिया बताया।
‘अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा’
तेजस्वी ने राज्य में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्लॉट सर्वे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। शराबबंदी कानून का भी उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार आती है, तो मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए ‘मिथिला डेवलपमेंट अथॉरिटी’ (एमडीए) का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “एमडीए के जरिए मिथिला के विकास से पूरे बिहार का विकास होगा।”
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : Bihar : अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के तार भागलपुर से भी जुड़े, अयोध्या पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप