Warning! 10 लाख Facebook यूजर्स के ID पासवर्ड चोरी, कंपनी ने दी चेतावनी- तुरंत बदलें अपना पासवर्ड
अगर आप फेसबुक के एक्टिव यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अकाउंट चोरी को लेकर एक चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में मेटा ने कहा कि करीब 10 लाख फेसबुक यूजर के अकाउंट की निजी जानकारियां खतरे में है। इसमें उनके पासवर्ड से लेकर यूजरनेम तक शामिल है।
फेसबुक की ओर से एक जानकारी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है लगभग 10 लाख फेसबुक यूजर्स का यूजरनेम और पासवार्ड चोरी हो गया है। दरअसल, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने कहा कि वो लगभग 1 मिलियन (लगभग 10 लाख) फेसबुक यूजर्स को सूचित करेगा कि एप्पल इंक और अल्फाबेट इंक के सॉफ्टवेयर स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स के साथ सुरक्षा मुद्दों के कारण उनके अकाउंट क्रेडेंशियल्स से समझौता किया गया हो सकता है।
एप्पल और गूगल ने हटाए संदिग्ध एप
वहीं अब इस मामले को लेकर एप्पल ने कहा कि 400 में से 45 समस्याग्रस्त ऐप स्टोर पर थे और उन्हें हटा दिया गया है। वहीं गूगल ने भी जानकारी देते हुए बताया कि, इस जानकारी के बाद जो भी ऐसे संदिग्ध एप थे, उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालांकि मेटा ने सह नहीं बताया है कि जिन यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है वह रिकवर हुआ कि नहीं। लेकिन इस जानकारी के बाद टेक जगत में हडकंप मच गया है। बता दें कि, इससे पहले भी कई बार फेसबुक के यूजर्स के डेटा चोरी हो चुका है।