Advertisement

मिट्टी, लकड़ी और रीसाइकल्ड पत्थरों से बना अनोखा घर ‘गीत’

Share
Advertisement

केरल के तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में स्थित एक ऐसा घर जो किसी जन्नत से कम नहीं। यह घर खूबसूरत होने के साथ इकोफ़्रेंडली और सस्टेनेबल भी है इसलिए यह बहुत से लोगों के आकर्षण का केंद्र भी है। दो मंजिल का यह घर मलयालम लेखिका एचमुकुट्टी और उनके आर्किटेक्ट पति, आर डी पद्मकुमार का है। जिसे ‘गीत’ नाम से जाना जाता है।

Advertisement

साल 2009 में एकमुकुट्टी और उनके पति ने 20 सेंट ज़मीन खरीदी और अपना सस्टेनेबल घर बनाने के सपने को सच में बदलने की शुरुआत की। बहुत सोच विचार के बाद उन्होंने एक इकोफ़्रेंडली घर ‘गीत’ का निर्माण किया। 1400 वर्ग फुट में बनें इस घर को कई विशेषताएँ हैं। इसके निर्माण में सीमेंट के बजाए लकड़ी, रीसाइकल्ड मटेरियल और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *