अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज ने एंगेजमेंट कर ली है

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज ने एंगेजमेंट कर ली है। बेजोस ने अपने नए सुपरयॉट पर एंगेजमेंट का प्रपोजल दिया। बेजोस ने सांचेज को हार्ट शेप्ड अंगूठी दी है। इस अंगूठी में 20 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है।
एंगेजमेंट में फॉर्मर NFL प्लेयर रहे टोनी गोंजालेज भी शामिल हुए। टोनी और सांचेज का 21 साल का बेटा निक्को भी मौजूद रहा। लॉरेन ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं। वो हेलीकाप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं।
सांचेज ने 2018 में चुपचाप जेफ बेजोस के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी। इसके एक साल बाद जेफ बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी को तलाक दे दिया था। जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड सांचेज को पिछले सप्ताह स्पेन के कोस्ट पर याट में स्पाट किया गया था। वे सबसे पहले अपने प्राइवेट जेट से स्पेनिश स्पेनिश बेलिएरिक आईलैंड पहुंचे। इसके बाद वे हैलीकाप्टर से कोरू याट पर पहुंचे थे।
जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज एक ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं वहीं जहां उनके पास एयरबस ACH-135 हेलिकॉप्टर है। इसके अलावा लॉरेन हेलीकाप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं।
लॉरेन ने 2005 में हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी दोनों का यह रिश्ता लगभग 13 साल चला और 2019 में उन्होंने तलाक ले लिया बता दें कि पैट्रिक से उनके दो बच्चे हैं इनमें उनके बेटे का नाम इवान और एक बेटी का नाम एला है।
वहीं बेजोस और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने 25 साल तक चलने वाले अपने रिश्ते को 2019 में तोड़ते हुए एक दूसरे से अलग हो गए. दोनों की शादी 1994 में हुई थी, इस रिश्ते से बेजोस के तीन बेटे हैं वहीं एक अडॉप्टेड बेटी भी है
बेजोस की पत्नी मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार हैं. बेजोस से तलाक के बाद उन्होंने साइंस टीचर डैन ज्वेट से शादी की है।