Advertisement

AI ने किया ऐसा कमाल अब सीधे भगवान से होगी बात, जानिए कैसे

Share
Advertisement

इंसान अपने अच्छे बुरे समय में भगवान को याद करता है. और दिन रात पूजा करता है. हर इंसान चाहता है कि उसका भगवान से संपर्क हो जाए. इसके लिए लोग पहाड़ों में सन्यासी जीवन व्यतीत करने चले जाते हैं. लेकिन अब भगवान से संपर्क साधना बहुत आसान हो गया है. ये सब हुआ है एक AI ऐप के जरिए. जिससे आप सीधे भगवान से चैटिंग कर सकते हैं.

Advertisement

अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित ऐप डेवलपमेंट कंपनी कैट लॉफ सॉफ्टवेयर ने एक नया मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया है. इस ऐप का नाम है टेक्स्ट विध जीसस (Text with Jesus). ये चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर चलने वाला ऐप है जिसके जरिए यूजर्स जीसस क्राइस्ट से बातें कर सकते हैं. दरअसल, एआई की मदद से ये चैटबॉट (ChatGPT powered chatbot) जीसस क्राइस्ट बनकर बातें करेगा. यीशु मसीह के अलावा, ये कई अन्य बाइबल के किरदारों की तरह लोगों से बातें किया करेगा।

इस ऐप में जीसस, जूडास, रुथ, जॉब, अब्राहम के भतीजे लॉट, आदि जैसे कई बाइबल के किरदार हैं। इसके साथ-साथ आप भगवान को छोड़ शैतान से भी जुड़ सकते हैं। इसके लिए ऐप में एक ऑप्शन है जिसके जरिए आप सैटन, यानी शैतान से भी चैटिंग कर सकते हैं। ऐप को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब इस पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोग इसे मजेदार बता रहे हैं, जबकि अधिकतर लोग इस ऐप पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये काफी सेंसिटिव मुद्दा है और धर्म से लोगों की भावानाएं आहत होती हैं। ऐसे में इस ऐप को भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें