Advertisement

Youtuber ने आसमान में लगाए पुल-अप्स, Guinness Book Of World Record में नाम हुआ दर्ज

Share
Advertisement

Guinness World Record: आज के दौर में अपने स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह के चीजें किया करते है। इसी के साथ आजकल हर कोई वर्कआउट की तरफ आकर्षित हो रहा है। कोई जिम में जाकर पसीना बहाता है तो कोई देशी तरीकों से हेल्थ मेंटेन करता है। लेकिन हेलिकॉप्टर पर वर्कआउट करते आपने शायद ही किसी को देखा हो। एक तरफ तो जहां कुछ लोगों के लिए पुल अप्स करना ही कठिन होता है, तो वहीं एक शख्स ने हेलिकॉप्टर पर पुल अप्स कर वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला। इसका वीडियो ऑनलाइन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इसने हर किसी को चौंका दिया है। बता दें अर्जेन अल्बर्स और स्टेन ब्राउनी नाम के दो Youtuber  ने बेल्जियम के एंटवर्प में होवेनन एयरफील्ड में पुल अप्स करने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज

एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप्स

Guinness World Record के मुताबिक, स्टेन ब्राउनी और अर्जेन अल्बर्स ने एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप लगाए और बेल्जियम के एंटवर्प में होवेनन एयरफील्ड में रिकॉर्ड अपने नाम किया। अर्जेन ने हवा में ही हेलिकाप्टर पर लटककर 24 पुल-अप लगाए। अर्जेन ने अर्मेनिया के रोमन सहराडियन द्वारा बनाया गया 23  पुल अप्स का पिछला रिकार्ड तोड़ा। हालांकि, स्टेन ब्रुइनिंक ने एक मिनट में 25 पुल अप्स के साथ अर्जेन को पीछे छोड़ दिया और ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

अच्छी और फिट बॉडी के लिए फेमस ये दोनों यूट्यूबर बताते हैं कि, इन लोगों ने पुल अप्स के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी मेहनत की थी। इन लोगों ने दिनरात मेहनत की है, तब जाकर इस क्रेजी रिकॉर्ड को इन लोगों ने तोड़ा है। वे इस रिकॉर्ड को तोड़कर काफी खुश दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ISRO आज SSLV के साथ रचेगा इतिहास, अंतरिक्ष में भेजे दो उपग्रह अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-EOS-02 और AzadiSat

रिपोर्ट: प्रीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *