Bihar : ‘चाचा-भतीजे’ की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में कयास, जानिए मामला क्या है…
Tejashwi meet with CM Nitish : राजनीति में कुछ मुलाकातें ऐसी होती हैं कि जिनके मुकम्मल होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है. ऐसी ही एक मुलाकात आज बिहार के पटना में देखने को मिली. यहां ‘भतीजा’ अपने ‘चाचा’ से मिलने पहुंचे. मतलब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. कभी एस दूसरे के साथ मिलकर प्रदेश का शासन चलाने वाले यह दोनों नेता वर्तमान एक दूसरे के राजनीतिक विरोधी हैं.
‘चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया’
ऐसे में इनकी मुलाकात पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. लेकिन दरअसल सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात एक जरूरी कार्य से हुई थी. वह कार्य था सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर सहमति बनाना. बता दें कि सूचना आयुक्त की नियुक्त में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की भी सहमति जरूरी है. यह नियुक्ति एक कमेटी द्वारा की जाती है. इसमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भी होते हैं.
8 महीने बाद चाचा-भतीजे की मुलाकात
इसी के चलते पटना में आज यानि मंगलवार को करीब 8 महीने बाद चाचा-भतीजे की मुलाकात हुई. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक दूसरे से मिले. मामला दो नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का था. सूचना आय़ुक्तों की नियुक्ति के लिए बनी कमेटी में मुख्यमंत्री के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं. राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक में बिहार में दो नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का फैसला ले लिया गया.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश-तेजस्वी की बैठक में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को सूचना आयुक्त बनाने पर सहमति बन गई. ब्रजेश मेहरोत्रा तीन दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं.
इस बैठक में दूसरे सूचना आय़ुक्त की नियुक्ति पर भी सहमति बनी. प्रकाश कुमार को सूचना आय़ुक्त बनाने का फैसला लिया गया है. वे फिलहाल एक न्यूज चैनल में कार्यरत हैं. सरकार ने उन्हें सूचना आयुक्त बनाने का फैसला लिया है.
वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव इस दौरान सीएम नीतीश से यह मांग कर सकते हैं कि बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डलवाया जाए.
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सलेक्टर बने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप