भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सलेक्टर बने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा
New Selector for Indian cricket team : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए नए सलेक्टर के नाम का ऐलान कर दिया है. अब इस पद के लिए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को चुना गया है. अजय रात्रा ने सलिल अंकोला की जगह ली है.
बीसीसीआई ने की घोषणा
अजय रात्रा बीसीसीआई के ऐलान के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सलेक्टर बन गए हैं. बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने मंगलवार को इस संबंध में एक घोषणा की.
अजीत अगरकर के साथ करेंगे काम
अब वो भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर भारतीय खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभाएंगे. बता दें अजय को पहले भी कोचिंग का अनुभव है. वह भारतीय टीम के लिए कुछ इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट का भी उन्हें काफी अनुभव है.
ऐसा है करियर
रात्रा असम, पंजाब, यूपी के हेड कोच रह चुके हैं. उन्होंने पहले भी टीम इंडिया के साथ काम किया था. इस दौरान वह टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में रहे. हालांकि रात्रा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खासा अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए केवल छह टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है.
वहीं वनडे की बात करें तो रात्रा ने 12 वनडे मैच खेले. इसमें उन्होंने कुल 90 रन बनाए हैं. इंजरी की वजह से उनका क्रिकेटिंग करियर खत्म हो गया था. अजय 2000 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2002 में ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। 8 वनडे पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 30 था.
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा में “द ईस्ट वार अवार्ड्स (संशोधन) बिल, 2024” सर्वसम्मति से पारित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप