Viral Food Recepie: खाने से पहले इस मोमोज को कर लें चेक, पनीर की जगह मिलेगी बिरयानी, वायरल हुई यह रेसिपी

Viral Food Recepie kolkata chicken biryani momos went viral on social media news in hindi
Share

Viral Food Recepie

भारत में कई खाने की चीज दुनिया भर में प्रख्यात हैं। फिर चाहे हैदराबाद की बिरयानी(Viral Food Recepie ) हो या फिर, बनारस का पान। भारत के खान-पान के चर्चे देश विदेश में प्रसिद्ध है। सोशल मीडिया पर भी फूड इंफ्लूएंसर व्लॉगर्स द्वारा शानदार कुछ हटके खाने की झलकियां दिखाई पड़ती हैं। इन विडियोज में कुछ डिशेज ऐसी होती हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर देती है। ऐसे ही एक चाइनीज फूड आइटम मोमोज इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

आपने खाए कोलकता के बिरयानी मोमोज?

सोशल मीडिया पर इन दिनों मोमोज बिरयानी की डिश काफी तेजी से वायरल हो रही है। वैसे तो बिरयानी प्रोफर फूड डिश है। लेकिन इसे एक अलग अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर पेश किया गया। जिसका वीडियो तेजी से इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ लोगों को यह काफी अजीब भी लगा।

सुनने में बेहद अजीब

कुछ लोगों को इस डिश का नाम सुनते ही काफी अजीब सा लगने लगा। लेकिन सोशल मीडिया पर इस स्ट्रीट फूड की काफी चर्चा भी की जा रही है। कोलकता में स्थित एक फूड वेंडर द्वारा इस डिश को तैयार किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा काफी तेज होने के बाद दूर-दूर से इसे चखने के लिए लोग आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया सामने रख रहे है। एक यूजर ने कहा कि इसे अजीबोगीब एक्सपेरिमेंयट में गिना जाना चाहिए। इसपर दूसरे शख्स ने कहा कि अगर ऐसा कर दिया जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा। आपको बता दें कि मोमोज के साथ ऐसा हटकर कॉन्सेप्ट फिलहाल कोलकता से ही लाया गया है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर बड़ी बैठक, मान सहित बड़े नेता मौजूद

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar