Uttarakhand: बीजेपी विधायकों का प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर स्थगित, कर्नाटक चुनाव के बाद होगा आयोजित
Uttarakhand: उत्तराखंड में होने वाला बीजेपी विधायकों का प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक चुनाव के चलते केंद्रीय नेता काफी व्यस्त रहेंगे। जिसके चलते प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रशिक्षण शिविर प्रस्तावित था ।
बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने दी जानकारी
आगामी 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाला बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण शिविर फिलहाल स्थगित हो गया है। इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने दी है। महामंत्री ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव को देखते हुए यह प्रशिक्षण शिविर स्थगित हुआ है। बताया कि केंद्रीय मंत्री कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं। साथ ही बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष का गृह राज्य भी कर्नाटक है। ऐसे में उनका समय भी नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर अब कर्नाटक चुनाव के बाद यानी जून में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी कांग्रेस में शामिल हो गए