धामी सरकार ने यूपी के बाहुबली विधायक के परिवार को दिया झटका, राजा भैया की पत्नी की जमीन पर अब सरकार का हक

Uttarakhand Government Action

Uttarakhand Government Action

Share

Uttarakhand Government Action : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गलत तरीके से जमीन खरीदने वालों पर ठोस कार्रवाई की बात कही थी। अब उत्तर प्रदेश के बाहुबली राजा भैया के परिवार से मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 27 सितंबर को देहरादून में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर जमीनें खरीदी हैं। उत्तराखंड के बाहर से आए लोग जिन्होंने नियम विरुद्ध जमीन खरीदी हैं या फिर जिन्होंने जिस उद्देश्य से जमीन खरीदी उसे पूरा नहीं किया ऐसे लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने ठोस कार्रवाई की बात कही थी।

राजा भैया की पत्नी पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री के बयान के बाद अब सबसे पहले राज्य में नैनीताल जिला प्रशासन ने ठोस कार्रवाई की है। जमीनों के मामले में राज्य में पहली कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता राजा भैया के परिवार पर हुई है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की 27.5 नाली जमीन सरकार में निहित कर दी गई है।

बता दें, नैनीताल जनपद के बेतालघाट के सिलटोना गांव में साल 2007 में भानवी सिंह ने 27.5 नाली जमीन कृषि के उद्देश्य से खरीदी थी। मगर 16 साल बाद भी इस जमीन पर खेती नहीं की गई। प्रशासन ने नियम विरुद्ध जमीन खरीदने के मामले में कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पहले भी लोगों को चेतावनी दी थी। उत्तर प्रदेश के बाहुबली राजा भैया के परिवार पर कार्रवाई से आप समझ जाइए कि जल्द ही और भी बड़ी कार्रवाई होने जा रही हैं।

इस मामले को लेकर भानवी सिंह ने कमिश्नर कोर्ट और राजस्व बोर्ड में भी अपील की लेकिन वहां भी उन्हें हार मिली। अब यह जमीन सरकार के कब्जे में है।

यह भी पढ़े : विजय दशमी के अवसर पर उत्तराखंड चार धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें